ROHTAK PGI VACANCY 2023 आवेदन लास्ट डेट नजदीक , interview से होगा चयन

ROHTAK PGI VACANCY : पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस समय समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए VACANCY निकाली जाती है। और योग्य युवाओं को ROJGAR प्रदान किया जाता है।

ऐसे ही अब रोहतक पीजीआई ने मेडिकल ग्रेजुएट के लिए सर्जन की 153 पदो पर वैकेंसी निकाली है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

ROHTAK PGI VACANCY

अगर आप भी rohtak Pgi भर्ती के लिए योग्य है तो आप 6 जून तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जिसके बाद दस्तावेज की verification 21 जून 2023 को की जाएगी । और फिर इंटरव्यू होगा।

पीजीआई भर्ती के लिए आयु सीमा अपर एज लिमिट 30 साल है। बता दें की आपकी कैटेगरी अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

  • ओबीसी के लिए 3
  • एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अपर एज लिमिट में 5 साल तक की छूट दी जाएगी।

पीजीआइ भर्ती सलाई सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को 56 हजार रुपए तक महीने की दी जाएगी।

बता दें की यह वैकेंसी छह महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है।

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply