Mnrega मानदेय में 26 रुपये की बढ़ोतरी

Mnrega Update – हरियाणा सरकार द्वारा बेहत से योजनाएं हरियाणा मजदूरों के लिए चलाई हुई है। जिसमे से एक मनरेगा सरकारी योजना है । जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चलाई गई है। इस govt scheme के अन्तर्गत हरियाणा के सभी मजदूरों का मानदेय 26 रूपए बढ़ा दिया था। जो पहले 331 रुपए प्रतिदिन था जिसे बढ़ाकर 357 रुपए कर दिया गया है।

Mnrega मानदेय में 26 रुपये की बढ़ोतरी

हरियाणा के मजदूर काफी समय से मेहनताने को बढ़ाने के लिए मांग कर रहे थे अब उनकी मांग मान ली है और केंद्र सरकार द्वारा इस योजना बारे में एक नोटिस भी जारी किया है।

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

  • केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट बना रखी है।
  • जिस पर योजना संबंधी सभी कार्य किए जा सकते हैं और सूचना प्राप्त की जा सकती है।
  • Mnrega job card list देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://nrega.nic.in/netnrega/sthome.aspx
  • अपना स्टेट का चयन कर राज्य चुने और फ़िर पंचायत
  • जिसके बाद लिस्ट देख सकते हैं।
Tags: ,

Leave a Reply