HDFC bank की सहायता से खुलेंगी 103 स्कूलों में smart classes

HDFC bank चंडीगढ़ :- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कमर पाल की उपस्थिति में आज स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एचडीएफसी बैंक के साथ एक निशुल्क बीमा योजना के लिए समझौता किया गया है। इस योजना के तहत अब स्कूल के कर्मचारियों को काफी सारे फायदे होंगे। अगर स्कूल कर्मचारी अपने वेतन खाते को HDFC बैंक में स्थानांतरित करवाते हैं तो उसे बदले में मुफ्त में काफी सारी सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें पहली सुविधा 5000000 रुपए का दुर्घटना बीमा होगी।

HDFC bank

HDFC bank : 103 स्कूलों में खुलेंगे स्मार्ट क्लासरूम

शिक्षा मंत्री कमर पाल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत हरियाणा राज्य के 103 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना करने के लिए एक समझौता किया गया है, जिसमें प्रदेश के महत्वाकांक्षी डिजिटल शिक्षा कार्यक्रम में एचडीएफसी का बहुत बड़ा सहयोग होने वाला है।

HDFC bank कर्मचारियों का मुफ्त में किया जाएगा बीमा

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी के कल्याणार्थ के लिए इस बीमा योजना को शुरू किया गया है। उनका कहना है कि यह बीमा योजना कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक योजना है। अगर कर्मचारियों की इच्छा है तो ही वे एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खुलवा आएंगे अगर उनकी इच्छा नहीं है तो उनके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी। एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने पर ही उन्हें काफी सारे लाभ दिए जाएंगे।

HDFC bank : दुर्घटना होने पर मिलेंगे 500000 रुपए

उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के बाद कर्मचारी को निशुल्क बीमा योजना दी जाएगी। इसके तहत यदि किसी दुर्घटना के समय कोई कर्मचारी आंशिक या पूर्ण रूप से दिव्यांग हो जाता है ऐसी स्थिति में उसे ₹5000000 की राशि दी जाएगी।

HDFC bank : अलग-अलग होगी बीमा राशि

इसके अलावा अगर दुर्घटना के समय दोनों कानों में सुनने की स्थाई कुल हानि होने पर 50% तक बीमा राशि दी जाएगी। एक अंग का स्थाई नुकसान होने पर 50%, एक आंख की रोशनी जाने पर 50%, एक कान में सुनने की स्थाई कुल हानि होने पर 15%, एक आंख में लेंस की स्थाई कुल नुकसान होने पर 25%, हाथ की चार उंगलियों पर चोट लगने पर 20%, अंगूठे पर लगने पर 20%, बीमा राशि दी जाएगी। इसके अलावा बीमा धारक की मृत्यु होने की स्थिति में उसके एक व्यस्क बच्चे को ₹400000 का शिक्षा लाभ भी दिया जाएगा।

Tags: , , ,

Leave a Reply