HARYANA TGT VACANCY 2023 में सामाजिक- आर्थिक आधार के अंक सार्वजनिक किए जाएंगे

HARYANA TGT VACANCY 2023 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा टीजीटी की भर्ती की जा रही है जिसमे 7441 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी हो सकती है hssc के कहे अनुसार ।

बता दें की hssc tgt भर्ती परीक्षा में लगभग 33 हजार युवा शामिल हुए थे। जिनमें से काफी युवाओं ने सामाजिक-आर्थिक आधार के 5 अंकों प्राप्त करने के लिए दावा किया है।

HARYANA TGT VACANCY 2023

HARYANA TGT VACANCY 2023 नया मोड़

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी द्वारा समय समय पर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए जाते है ताकी नकल और गलत तरीके से कोई भर्ती ना हो। ऐसे अब अब नया नियम बनाया है कि जिन्होने hssc tgt vacancy में 5 अंकों का दावा किया है।।

उनके नाम सार्वजनिक यानी उनकी लिस्ट जारी करेंगे। जिसके बाद कोई भी उन मार्क्स पाने वाले उम्मीदवारों पर ऑब्जेक्शन कर सकता है। कि वह योग्य था या नही।

जिस से भर्ती में पारदर्शिता आएगी। इसके साथ ही अगर कोई अभ्यर्थी चाहे तो वह अपने दावे को वापस ले सकता है। और अगर वह गलत पाया गया तो उस आरोपी को hssc भर्ती प्रक्रिया से 3 साल के लिए बाहर किया जाएगा और उसके खिलाफ एफआईआर भी की जा सकती है।

ऑब्जेक्शन करने का लिंक 24 से 27 मई तक ओपन रहेगा।

Tags: , , ,

Leave a Reply