Pgi Jobs : जल्द ही पीजीआई के खाली पड़े 380 पदों पर होगी नियुक्ति, नए पद भी किए जाएंगे सृजित

Pgi Jobs :चंडीगढ़ :- हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने वाले व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी। जल्द ही पीजीआई में नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। संस्थान वर्षों से खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी में है। मेडिकल युवाओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है। पीजीआई में डॉक्टर से लेकर अन्य पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए केंद्र सचिव द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है।

Pgi Jobs : जल्द ही पीजीआई के खाली पड़े 380 पदों पर होगी नियुक्ति, नए पद भी किए जाएंगे सृजित

Pgi Jobs : पीजीआई में शुरू होगी खाद पदों पर भर्ती

फिलहाल पीजीआई में लगभग 380 पद खाली पड़े हैं जिनको जल्द ही भरा जाएगा। संस्था द्वारा इन पदों की भर्ती के लिए वेबसाइट और विज्ञापन पर सूचना जारी कर दी गई है। पीजीआई ने केंद्र सरकार को डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, क्लर्क और सेनेटरी अटेंडेंट के खाली पड़े 380 पदों की भर्ती सितंबर तक तय की है। संस्था का कहना है कि सितंबर के आखिरी तक इन पदों पर नियुक्ति हो जाएगी, जिससे कि मौजूदा कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही मरीजों को भी पहले से ज्यादा अच्छी शिक्षा चिकित्सा मिलेगी। डॉक्टर की कमी होने की वजह से अभी मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता था, परंतु यह नियुक्तियां होने के बाद मरीजों को इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।

Pgi Jobs : 1 दिन में आते हैं हजारों मरीज

पीजीआई में लगभग 7300 स्वीकृत पद है। इन पदों में से फैकेल्टी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल तकनीकी कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी के पद शामिल हैं। पीजीआई में अदालती मामलों के कारण 1705 अभी तक बैकलॉग हो गए हैं। यहां पर नर्सिंग के लिए 2572 पद हैं जिसमें से 155 पद अभी भी खाली पड़े हैं। अगर हम चिकित्सक की पद की बात करें तो यहां पर टोटल 728 पद हैं जिनमें से 127 पद खाली पड़े हैं। पीजीआई में हर रोज 8000 से 19000 मरीज आते हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या पंजाब के मरीजों की होती है। पीजीआई में पंजाब के साथ-साथ हरियाणा, जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश समेत देश के लगभग हर कोने से मरीज को यहां पर रेफर किया जाता है। संस्था ने कहा है कि पीजीआई में खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा

Tags: ,

Leave a Reply