SSC CGL Exam 2023 एसएससी सीजीएल परीक्षा आवेदन लिंक

SSC CGL Exam 2023 : एसएससी सीजीएल भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL Exam 2023) के लिए नोटिफिकेशन 3 अप्रैल 2023 को जारी कर ऑनलाईन आवेदन शुरू किए हैं। जिसके लिए पात्र उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर online Form 2023 भर सकते हैं जिसे भरने की फीस 100 रूपए है।

Adobe Post 20230403 2107240.7988266601539457

पहले परीक्षा 3 होती हैं। टीयर I , टियर 2 और टियर 3 परीक्षा होगी। पहले टियर 1 होगी जिसमे चयन के बाद टियर 2 होगी और फिर टियर 3 और उसके बाद दस्तावेज की वेरिफिकेशन होगी और पद अनुसार स्किल टेस्ट भी हो सकता है।

SSC CGL Exam 2023 के लिए कौन कर सकता है? आवेदन

Education Qualification : एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री है जो पोस्ट अनुसार अलग अलग स्ट्रीम से होंगे चाहिए।

Age Limit : आयु सीमा की बात करें तो यह पोस्ट अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27,30, 32 वर्ष तक होनी चाहिए। बता दें की आयु में छूट आपकी कैटेगरी के अनुसार मिलेगी।

SSC CGL Exam 2023 ऐसे करे आवेदन

  • सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • और फिर New Registration Link पर click करें।
  • जिसके बाद id password बना कर आपको login करना होगा।
  • और ssc cgl recruitment 2023 Apply online Link पर जाना होगा।
  • जिस पर जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, पता और शैक्षणिक योग्यता
  • फिर जरूरी Documents को साफ तरीके से Scan कर upload कर दें।
  • अंत में फॉर्म को complete सबमिट करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • जिसके बाद आप भर्ती फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लें और संभाल कर रखें।
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply