CBSE RESULT : सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट का छात्रों को है बेसब्री से इंतजार जानिए कब होगा रिजल्ट घोषित

CBSE RESULT सीबीएसई बोर्ड :- अप्रैल महीने में खत्म हुई दसवीं और बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट मई के दूसरे या तीसरे वीक में डिक्लेअर किया जाएगा। अभी तक कोई निर्धारित डेट तय नहीं की गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

CBSE RESULT

CBSE RESULT : जल्द होगा सीबीएसई का रिजल्ट जारी

एग्जाम देने के बाद बच्चों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल महीने में खत्म हो गई थी। अब सभी विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। काफी बार रिजल्ट को लेकर फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा कहा गया है कि जितनी भी साइट पर रिजल्ट को लेकर न्यूज़ आई है वह सब झूठी हैं। अभी तक बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की कोई घोषणा नहीं की गई है और ना ही अभी कोई तारीख जारी की गई है।

CBSE RESULT : बच्चों को रिजल्ट का है बेसब्री से इंतजार

दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम खत्म हुए 25 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। परंतु अभी तक रिजल्ट की कोई तारीख तय नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्टर की मानें तो सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को इस महीने के अंत तक या जून में घोषित कर सकती है। सीबीएसई बोर्ड ने छात्राओं को कहा है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। अगर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के पास ट्रेंड की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड हमेशा ही बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले तारीख की घोषणा करता है। पिछले साल यानी कि 2022 में 21 जुलाई को बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख की घोषणा की थी। पिछले साल 22 जुलाई को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था। इस बार जल्द ही दसवीं के रिजल्ट को लेकर सीबीएसई नोटिस जारी कर सकता है।

CBSE RESULT : पिछले साल जून में हुआ था रिजल्ट घोषित

कोरोना होने के कारण पिछले साल 2 टर्म में 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। पिछले साल अप्रैल और मई तक परीक्षा हुई थी। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल में ही खत्म हो गई थी। इसलिए इस बार जल्दी रिजल्ट आने का अनुमान लगाया गया है।

Tags: ,

Leave a Reply