INDIAN NAVY : भारतीय सेना का बड़ा फैसला अब से ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के लिए होगा एक ही यूनिफॉर्म लागू

INDIAN NAVY नई दिल्ली :- सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के एक स्कूल यूनिफॉर्म होती है वैसे ही देश में अलग-अलग पोस्ट पर लोगों को नियुक्ति के बाद अलग-अलग यूनिफार्म दी जाती है, जिसे Job पर जाते समय लोगों को निर्धारित यूनिफॉर्म को पहनना होता है। हाल ही में भारतीय सेना के ब्रिगेडियर और उससे ऊपर में भारतीय सेना के अधिकारियों के वर्दी को लेकर भी एक बहुत बड़ा फैसला हुआ है।

INDIAN NAVY : भारतीय सेना का बड़ा फैसला अब से ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के लिए होगा एक ही यूनिफॉर्म लागू

INDIAN NAVY ब्रिगेडियर और अन्य अधिकारियों के लिए बनाया एक नया नियम

पहले भारतीय सेना के अधिकारी और ब्रिगेडियर के लिए कोई निर्धारित यूनिफॉर्म नहीं होती थी परंतु अब से ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के लिए सभी पदों पर एक ही यूनिफॉर्म लागू की जाएगी। सेना की तरफ से यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद फ्लैग रैंक के सीनियर अफसरों के हेड गियर सोल्जर रैंक बैज बेल्ट और जूते एक ही जैसे होंगे। यूनिफॉर्म के लिए किए गए इस बदलाव को अगस्त से लागू किया जाएगा। यह बदलाव केवल बड़ी पोस्ट के अधिकारियों के लिए ही होगा कर्नल और उसे नीचे रैंक के अफसरों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह नया नियम लागू होने के बाद सभी अधिकारियों को इस नियम को मानना होगा और अपने जॉब पर निर्धारित वर्दी को पहनना होगा।

Tags:

Leave a Reply