TRAIN TICKET PRICE : 18% तक कम हो सकता है सुपरफास्ट ट्रेनों का किराया

TRAIN TICKET PRICE नई दिल्ली :- आए दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। क्योंकि ट्रेन का सफर काफी आरामदायक और किफायती होता है। रेलवे विभाग अपने यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ नई सुविधाएं लेकर आता है। हाल ही में भी खबर आई है कि train journey को सस्ता करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए सामान्य और स्लीपर क्लास के वास्तविक किराए और दी जाने वाली सब्सिडी के अंतर को कम करने की कोशिश की जाएगी। ऐसा करने से राजधानी और सुपरफास्ट ऐसी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले के मुकाबले 15 से 18 फीसदी तक कम किराया देना होगा।

TRAIN TICKET PRICE

TRAIN TICKET PRICE रेल यात्रियों को कम देना होगा किराया

आमतौर पर रेलवे का किराया काफी किफायती होता है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य और स्लीपर बोगी वाले ट्रेन घाटे वाली ट्रेन की श्रेणी में आती है। इसके किराए की भरपाई माल भाड़े और ऐसी श्रेणी के टिकट से की जाती है। इसका सीधा नुकसान एसी ट्रेन यात्रियों को भुगतना पड़ता है‌। इन यात्रियों को वास्तविक किराए से ज्यादा किराया देना पड़ता है। अब से इन यात्रियों को ज्यादा किराया ना देना पड़े इसलिए रेलवे ने एक टारगेट तय किया है, जिसके तहत एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल और स्लीपर क्लास की बोगियों की संख्या कम कर उसकी जगह वातानुकूलित डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

TRAIN TICKET PRICE ट्रेन कोच की संख्या में होगा बदलाव

ऐसा करने के बाद जो ट्रेन में यात्रियों के कारण कम किराए से घाटा होता था वह उसी ट्रेन तक ही सीमित रहेगा। उस घाटे की भरपाई अब दूसरी ट्रेन द्वारा नहीं किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ट्रेन में एसी के 4 कोच हैं और स्लीपर क्लास के 12 कोच हैं तो ऐसी के 2 कोच बढ़ाने और स्लीपर के 2 कोच घटाने से घाटे में 20 से 22 फ़ीसदी तक कमी देखने को मिलेगी। ऐसा करने से हमें किसी और दूसरी ट्रेन से किराए की भरपाई नहीं करनी पड़ेगी।

Tags: ,

Leave a Reply