HARYANA NEWS : मेडल की कीमत तो 15 रुपए, नकद पुरस्कार लौटाओ’…खिलाड़ियों के मेडल वापिस की धमकी पर बोले बृजभूषण

नई दिल्ली :- 18 जनवरी 2023 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पुनिया ने मिलकर धरना शुरू किया था। धरने का कारण कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों का यौन शोषण किया जाने का आरोप था। कुछ महिला पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण ने उनका यौन शोषण किया है। विनेश ने भी आरोप लगाया था कि बृजभूषण उसी फ्लोर पर रुकते थे जहां पर महिला पहलवान रुकती थी।

जंतर मंतर पर 21 जनवरी को शुरू हुआ था धरना

जंतर मंतर पर बैठे धरने पर पहलवानों से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की मुलाकात हुई। इसके बाद 21 जनवरी को धरना खत्म कर दिया गया था। पहलवानों को भरोसा दिलाया गया कि 4 हफ्ते के अंदर अंदर कमेटी की जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उस समय बृजभूषण सिंह के अधिकार छीन लिए जाएंगे। लेकिन जांच की मियाद को 2 हफ्ते बढ़ा दिया गया। परंतु अभी तक कोई सार्वजनिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। इसके बाद एक बार फिर से 23 अप्रैल को जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना शुरू हो गया। पहलवानों का कहना है कि हमें अभी तक इंसाफ नहीं मिला है और जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा और बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी हम धरने पर ही रहेंगे।

HARYANA NEWS :

HARYANA NEWS :  21 मई के बाद धरने को दिया जाएगा बड़ा रूप

दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने को आज 27 वां दिन पूरा हो गया है। खापों द्वारा महापंचायत कर सरकार को दिए गए अल्टीमेट के अब सिर्फ दो ही दिन बाकी हैं और अभी तक किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अगर 2 दिन के अंदर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 21 मई के बाद इस धरने व आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा।

HARYANA NEWS :  बृजभूषण ने इंटरव्यू में कही बड़ी बात

बृजभूषण शरण सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर खिलाड़ियों को वापस करना ही है तो मेडल नहीं बल्कि उन्हें जो करोड़ों रुपए का नगद पुरस्कार मिला है वह वापस करना होगा, तभी उनका मेडल वापस समझा जाएगा। मेडल की कीमत तो केवल ₹15 हैं, लेकिन उनके फेडरेशन, सरकार या फिर गांव में सम्मान के लिए जो करोड़ों रुपए का खर्चा हुआ है उन्हें कौन वापस करेगा। जब खिलाड़ी यह सब वापस करेंगे तब मेडल वापस माना जाएगा। इस खेल के बदौलत ही आप सबको नौकरी मिल रही है मैडम लौटा भी देंगे तो क्या होगा सारा पैसा ब्याज सहित वापस लौटाना होगा।

HARYANA NEWS :  बजरंग पूनिया ने दिया जवाब

बृजभूषण के इस इंटरव्यू के बाद बजरंग पुनिया ने जवाब दिया कि यह मेडल सालों की मेहनत और करोड़ों देशवासियों की दुआओं की वजह से हमें मिला है। जब हम मैदान में उतरते हैं तो हमारे करोड़ों देशवासी काम छोड़कर हमारे लिए प्रार्थना करते हैं और हमारी मेहनत और उनकी प्रार्थना के बाद ही गले में मेडल डलता है। जब हमें मेडल मिलता है तो हर देशवासी का सीना चौड़ा होता है। यह मेरे भारत देश का मेडल है इसकी कीमत कोई क्या लगाएगा।

HARYANA NEWS :  साक्षी मलिक ने भी किया ट्वीट

पहलवानों के मेडल को ₹15 का बताने पर साक्षी मलिक ने भी ट्वीट किया। साक्षी मलिक ने कहा कि जब बच्चे गुड्डा गुड़िया से खेलते हैं तब हम उस उम्र में अखाड़े की मिट्टी को दोस्त बनाते हैं। जिस मेडल को तुम ₹15 का बता रहे हो उसके लिए हमने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया है। सबसे बड़ी शर्म की बात तो यह है कि हमारे देश में चैंपियंस का यह हाल हो रहा है। हमने यह मेडल देश के लिए जीता है कोई इसकी कीमत नहीं लगा सकता है।

Tags: ,

Leave a Reply