Today Weather : मौसम ने ली करवट इस दिन से शुरू गर्मी बढ़ेगा तापमान

Today Weather मौसम विभाग :- मार्च और अप्रैल के महीने में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में काफी दिन ठंडक रही। परंतु अब 15 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी होगी, जिससे दिन में मौसम काफी गर्म रहेगा‌। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ एमएल कीचड़ ने बताया कि अब प्रदेश में गर्मी दस्तक देने वाली है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा अप्रैल में तापमान।

Today Weather : मौसम ने ली करवट इस दिन से शुरू गर्मी बढ़ेगा तापमान

Today Weather : 15 अप्रैल से बढ़ेगा तापमान जिससे मौसम होगा गरम

प्रदेश का मौसम अब करवट लेने वाला है। काफी दिन लगातार हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण काफी दिन तक मौसम में ठंडक देखने को मिली। परंतु अब दिन का तापमान बढ़ेगा, जिससे गर्मी बढ़ना स्वाभाविक है। मौसम विभाग के अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही हरियाणा में गर्मी दस्तक देने वाली है। उनका कहना है कि 15 अप्रैल तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहेगा। 11 से लेकर 13 अप्रैल के बीच में मौसम खराब होने की संभावना है। इन दिनों में हल्के बादल छाएंगे और काफी हवाएं चलेंगी। लेकिन दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ एमएल का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद पश्चिमी विभाग के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

Today Weather : ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल में हुआ काफी नुकसान

मार्च और अप्रैल के शुरुआती दिनों में लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की काफी सारी फसल को नुकसान हुआ है। परंतु अब लगातार तेज धूप से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। जिससे कि किसान वर्ग अब अपने गेहूं व सरसों की कटाई व कढ़ाई आसानी से कर पाएंगे। हाल ही में सभी किसान खेतों में अपनी फसल को निकालने में लगे हुए हैं। किसान लगातार बदलते मौसम की संभावना से आशंकित रहते हैं। हाल ही में आप देख सकते हैं कि किसान वर्ग इन दिनों खेतों में काफी व्यस्त हो गए हैं। किसानों की फसल में हुए नुकसान के कारण किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि जल्द से जल्द नुकसान की जांच करने के बाद मई के शुरुआती दिनों में किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। सरकार हमेशा किसान के सुख और दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी।

Tags: ,

Leave a Reply