Police Jobs : राजस्थान में पुलिस के पदों पर और जजों के पदों पर पड़े हैं काफी सारे खाली पद जाने कब होगी भर्ती

Police Jobs :- हाल ही में रिपोर्ट से पता लगा है कि राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पद पर 8.3 प्रतिशत खाली पद पड़े हैं। परंतु पुलिस अफसरों के खाली पद डेंजर स्थिति में है। वैसे तो एफ आई आर दर्ज करने और कार्रवाई में राजस्थान अच्छा काम कर रहा है। परंतु कुछ पक्ष ऐसे हैं जिन्हें सुधारना सरकार के ही हाथ में है। हाल ही में इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 जारी की गई थी, जिसमें सभी राज्यों की स्टडी में राज्यों की रैंकिंग चार मानकों के डाटा के आधार पर की गई थी। यह मानक पुलिस, जुडिशरी, कारागार और लीगल ऐड है। बिहार के बाद राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है जहां पर 45.6% पद खाली पड़े हैं। राजस्थान में हाईकोर्ट में जजों के 48% पद व लोअर कोर्ट में जजों के 20.1% पद अभी भी खाली पड़े हैं।

Police Jobs

Police Jobs : राजस्थान महिला पुलिस स्टाफ 33% होने में लगेंगे 103 साल

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 2020 में कुल पुलिस स्टाफ में महिलाओं के प्रतिशत को आधार बनाकर यह डाटा तैयार किया गया है। इससे पता लगा है कि कितने सालों में हर राज्य में महिला पुलिस स्टाफ 33% तक पहुंचेगा। अगर हम राजस्थान की महिला पुलिस की प्रतिशत की बात करें तो यहां के डाटा से पता लगा है कि यहां की महिला पुलिस का प्रतिशत 33 तक पहुंचने में 103 साल लग जाएंगे। 18 बड़े राज्यों में सबसे खराब स्थिति में राजस्थान का भी 17 रंक है।

Police Jobs : 18 बड़े राज्य और कितने साल में महिला पुलिस स्टाफ 33% होगा

राजस्थान के साथ-साथ काफी सारे राज्य ऐसे हैं जहां पर महिला पुलिस स्टाफ 33% से भी काफी कम है। इन राज्य में 33% तक महिला पुलिस स्टाफ पहुंचने में जानते हैं कितने साल लग जाएंगे। सबसे पहले आंध्र प्रदेश में 3, बिहार में 5, गुजरात में 9, तमिलनाडु में 11, महाराष्ट्र में 12, उत्तर प्रदेश में 16, उत्तराखंड में 20, तेलंगाना में 20, पंजाब में 25, हरियाणा में 27, कर्नाटका में 38, मध्य प्रदेश में 43, पश्चिम बंगाल में 50, छत्तीसगढ़ में 54, ओडिशा में 78, केरल में 87, राजस्थान में 103, झारखंड में 206 साल लगने की उम्मीद है।

Tags: , ,

Leave a Reply