TODAY NEWS : आज से बदले ये नियम

TODAY NEWS : मई महीने की शुरुआत होते ही कुछ नियम बदल दिए गए हैं। जिसकी जानकारी आपको होनी जरूरी चाहिए। SBI ने होम लोन महंगा कर दिया है। अगर आप home loan SBI यानी स्टेट बैंक से लेने की सोच रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए के उन्होंने इस महंगा कर दिया है अर्थात एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस पॉइंट यानी 0.4% बढ़ाकर 7.05% कर दिया है। और इसके साथ ही एसबीआई ने RLLR 6.65% प्लस CRP कर दिया है। एसबीआई ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था जिसके अनुसार यह बढ़ी हुई दरें 1 जून 2023 से शुरू होंगी। अन्य बैंक भी यह नियम अपना सकते हैं।

TODAY NEWS

TODAY NEWS : निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम हुआ महंगा

1 जून से बदले नियमो से सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा अब निजी कारों में बीमा प्रीमियम की सालाना दर को बढ़ाकर 2 हज़ार 94 रुपये कर दिया है। यह नियम अभी अधिकतम 1000 सीसी वाली कारों के लिए है।

और जो कारें 1000cc से 1500 cc के बीच इंजन क्षमता वाली है उन प्राइवेट कारों के लिए भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस बढ़ा है जो 2019-20 में 3 हजार 221 रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 3 हजार 416 रुपये कर दिया है। 1500 सीसी से अधिक इंजन पावर वाले बड़े निजी वाहनों का प्रीमियम पहले 7 हजार 890 रुपये था जिसे अब बढ़ाकर 7 हजार 897 रुपये किया जाएगा।

TODAY NEWS : गोल्ड हॉलमार्किंग नए नियम

गोल्ड हॉलमार्किंग नए नियम को लेकर 1 जून से नए नियम का दूसरा चरण चालू हो गया है। जिसके माध्यम से सोने की हॉलमार्किंग को अनिवार्य किया गया है। इस नियम के अनुसार पूरे देश के 256 जिलों के साथ नए 32 जिलों में सभी Gold Jewelery and Artifacts की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। बता दें की यह आदेश पिछले साल सरकार द्वारा जारी किया गया था। लेकिन इस नियम के अनुसार सरकार की तरफ से चेतावनी दी गई है और सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।।

TODAY NEWS : आरबीआई नए नियम अनक्लेम्ड डिपॉजिट

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नया नियम सभी बैंकों के लिए जारी कर दिया है। अर्थात rbi अब ‘100 दिन 100 भुगतान’ अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी बैंकों में जमा unclaimed deposit का पता लगा कर डिपॉजिट का निपटान करना होगा। बता दें की unclaimed deposit वह हैं जिन पर किसी ने दावा नहीं किया है।

Tags: , , , ,

Leave a Reply