CYBER MESSAGE : साइबर क्राइम से बचने के लिए हमें रखनी होगी इन 3 मैसेज से सावधानी, कभी नहीं करना चाहिए रिप्लाई

CYBER MESSAGE नई दिल्ली :- आजकल साइबर क्राइम काफी बढ़ रहा है। लोगों के फोन पर इतनी स्पैम कॉल और मैसेज आ रहे हैं कि लोग काफी परेशान हो गए हैं। साइबर क्राइम से बचने के लिए गवर्नमेंट भी लोगों को जागरूक करने के लिए आए दिन कुछ नोटिस जारी करती है। हाल ही में एक चेकप्वाइंट रिसर्च से पता लगा है कि इस साल की पहली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 18% ज्यादा साइबर क्राइम हुआ है। साइबर क्राइम से बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि आपको ऐसे 3 मैसेज से बचना होगा और इन मैसेज को रिप्लाई देने से इग्नोर करना होगा।

CYBER MESSAGE

CYBER MESSAGE : दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है साइबर क्राइ

साइबरक्रिमिनल्स लोगों और सरकारों को अलग-अलग तरह से टारगेट कर रही है। आप चाहे कितने से कितना बड़ा स्मार्ट फोन क्यों न खरीदने यह साइबर क्राइम आप को निशाना बना ही लेते हैं। साइबर एक्सपर्ट यूएस Sun ने तीन ऐसे रेड फ्लैग मैसेज के बारे में बताया है जो हर किसी को साइबर क्राइम वाले लोग भेज रहे हैं। यदि आपके पास भी ऐसा मैसेज या कॉल आता है तो आपको इग्नोर करना चाहिए। रिप्लाई करने पर आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

CYBER MESSAGE : कौन से है 3 मैसेज जिनसे रखनी होगी सावधानी

पहला रेड फ्लैग मैसेज ऐसा मैसेज हो सकता है जिसमें कोई भी अमर जेंसी की बात कही गई हो जैसे आपके बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है या जैसे आपका बच्चा क्लिप पर गया है और उसे पैसे की जरूरत पड़ गई है। ऐसे मैसेज पर कभी भी हमें कोई रिप्लाई नहीं करना चाहिए जब तक कि हमें बात की पूरी खबर ना हो।

दूसरा साइबर हैकर आपके पास किसी भी ट्रिक से आपसे कोई पर्सनल डिटेल पूछ सकता है जैसे आपका कोई बैंक अकाउंट नंबर आपसे कोई ओटीपी या फिर कोई पर्सनल इंफॉर्मेशन। हमें हमारी पर्सनल इंफॉर्मेशन किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए।

तीसरा अननोन नंबर से कोई कॉल या मैसेज आता है और अगर आप कॉल अटेंड करते हैं तो काफी बार ऐसा करने पर भी आपकी सारी इनफार्मेशन हैकर के पास चली जाती है। यदि आपको कोई ऐसा मैसेज या कॉल आता है तो उसे फौरन इग्नोर करें और रिपोर्ट भी करें, ताकि दूसरों के साथ ऐसा ना हो ध्यान रहे कि हैकर आपको जाल में फंसाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसलिए कभी भी किसी अनजान की बातों में नहीं आना चाहिए। यदि कुछ भी आपको लगता है कि गलत है तो इस बारे में पहले घर के अन्य सदस्यों से बात करें और फिर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करें।

Tags: ,

Leave a Reply