cyber crime को कम करने के लिए थाने में IT expert को किया जाएगा भर्ती साथ ही दिलाई जाएगी ट्रेनिंग

CYBER CRIME चंडीगढ़ :- पूरे भारत देश में साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों के पास मैसेज और फ्रॉड लिंक भेजे जाते हैं और उनसे उनकी पर्सनल डिटेल मांगी जाती है। काफी लोग इन लोगों के झांसे में आ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को गंवा बैठते हैं। हरियाणा में भी साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शातिर ठग नए-नए हथकंडे से लोगों के बैंक खाते को चंद मिनटों में खाली कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस साइबर ठगों को पकड़ने और ऑनलाइन फ्रॉड की वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस ने लोगों की सहायता के लिए एक साइट पर नंबर जारी किया है। अगर आपके साथ भी कोई ठगी होती है तो आप 1930 नंबर पर कॉल कर सकते हैं ताकि आपके साथ हुई ठगी के लिए कार्रवाई की जा सके।

CYBER CRIME

cyber crime : हरियाणा में भी फैल रहा है साइबर क्राइम

हरियाणा सरकार साइबर क्राइम से बढ़ते मामलों के लिए काफी चिंता में है। साइबर थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों को विदेश से विशेष ट्रेनिंग दिलाने पर विचार कर रही है। दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी काफी सारी जानकारी दी है।

cyber crime : साइबर थानों में आईटी एक्सपर्ट भर्ती करना चाहती है सरकार

साइबर क्राइम को कम करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि इस विषय पर शुक्रवार को भी गुरुग्राम में एक मीटिंग की गई थी। गुरुग्राम में 4 साइबर थाने हैं और हर जिले में भी साइबर थाना खुलवा दिया गया है ,परंतु अभी भी दिक्कत यह आ रही है कि जो आईटी एक्सपर्ट होने चाहिए अभी तक उनकी भर्ती नहीं हुई है।

cyber crime : विज बोले सर्वोच्च आईटी कंपनी से दिलाएंगे ट्रेनिंग

सभी साइबर थानों में आईटी एक्सपर्ट भर्ती करने के लिए विजय ने आदेश जारी कर दिए हैं, परंतु अभी भी आईटी एक्सपर्ट की भर्ती नहीं हो पा रही है। उन्होंने बोला जितने भी साइबर क्राइम थाने में काम करने वाले कर्मचारी हैं उन सभी को ही किसी देश की सर्वोच्च आईटी कंपनी से ट्रेनिंग दिलवा देते हैं। इसलिए अब हम अध्ययन कर रहे हैं कि कौन से कंपनी ट्रेनिंग के लिए बेस्ट होगी।

Tags: , ,

Leave a Reply