HARYANA SCHOOL NEWS : कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक चिराग योजना के तहत विद्यार्थी करवा सकते हैं 12 मई तक ऑफलाइन आवेदन

HARYANA SCHOOL NEWS : चंडीगढ़:- हरियाणा सरकार ने गरीब लोगों की फायदे के लिए एक चिराग योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत गरीब बच्चे सरकारी स्कूल की बजाय प्राइवेट स्कूल में भी फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में 1 अप्रैल से नई कक्षा के दाखिले शुरू हो गए हैं। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा चिराग योजना के तहत 4 मई से दाखिले के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। गुरुवार से इस योजना के तहत प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा सरकार ने अलग-अलग जिलों में प्राइवेट स्कूलों में इस योजना को लागू किया है। आइए जानते हैं क्या है चिराग योजना।

HARYANA SCHOOL NEWS

HARYANA SCHOOL NEWS :  हरियाणा सरकार ने शुरू की चिराग योजना

गरीब लोगों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके इसीलिए हरियाणा सरकार ने चिराग योजना को शुरू की है। इस योजना के तहत तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल में आवेदन कर सकते हैं। भिवानी जिले के 19 प्राइवेट स्कूलों में इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई तय की गई है।  पूरे हरियाणा में 224 निजी स्कूलों में चिराग योजना शुरू की गई है। इन स्कूलों में 9368 सीटें उपलब्ध कराई गई है। वहीं अगर हम भिवानी जिले के 19 स्कूल की बात करें तो इन 19 स्कूलों में तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक 791 सीटें हैं। इन सीटों पर केवल वही बच्चा आवेदन कर सकता है जो अभी तक सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहा था। इस योजना का लाभ केवल वही बच्चा उठा सकता है जिनके माता-पिता की सालाना इनकम 180000 से कम है। उनकी आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी के पास पिछले शैक्षणिक वर्ष में सरकारी स्कूल का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है।

HARYANA SCHOOL NEWS :  क्या है चिराग योजना का उद्देश्य

सरकार द्वारा शुरू की गई चिराग योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक पृष्ठभूमि से कमजोर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने हेतु निजी विद्यालय में प्रवेश लेने का अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक कोई भी विद्यार्थी अगर सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है और वह निजी विद्यालय में पढ़ना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना में बच्चे का निशुल्क स्थानांतरित करने का प्रावधान रखा गया है। इससे पहले भी हरियाणा सरकार ने नियम 134 ए के तहत गरीब छात्रों को निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया था। लेकिन 2023 के शैक्षणिक वर्ष में इस योजना को खारिज करते हुए हरियाणा चिराग योजना को लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत जितने भी विद्यार्थी निजी स्कूलों में दाखिला लेंगे उनका शिक्षा शुल्क का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

HARYANA SCHOOL NEWS :  12 मई है आखिरी तारीख

चिराग योजना के तहत आवेदन कर्ता 4 मई से 12 मई के बीच आवेदन कर सकते हैं। 13 मई को आए हुए आवेदनों में से ड्रॉ किया जाएगा। 15 मई से लेकर 25 मई तक दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 26 मई से लेकर 31 मई तक सभी स्कूलों में दाखिले कराए जाएंगे। हरियाणा में अलग-अलग जिले में यह योजना उपलब्ध कराई गई है। अंबाला के 8 निजी स्कूलों में इस योजना को लागू किया गया है। वहीं भिवानी में 19, चरखी दादरी में 6, फतेहाबाद में 16, गुरुग्राम में 3, हिसार में 25, झज्जर 4, जींद 18, कैथल 15, करनाल 2, कुरुक्षेत्र 16, महेंद्रगढ़ 3, नूंह 4, पलवल 1, पंचकूला 5, पानीपत 19, रेवाड़ी 6, रोहतक 3, सिरसा 27, सोनीपत 17 व यमुनानगर के 7 निजी स्कूलों में दाखिले करवाएं जाएंगे।

Tags: ,

Leave a Reply