HARYANA NEWS : दिल्ली जंतर-मंतर पर पहलवानों को किया अरेस्ट , नई संसद 28 मई

HARYANA NEWS : आज भारत में सभी नई संसद उद्घाटन पर आंखे टिकाए बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जंतर मंतर पर पहलवानो को धरना करने से रोका था लेकिन आज 28 मई रविवार को नई संसद भवन की तरफ जाते समय पहलवानों ने बैरिकेड्स लांघे और नियमो का तोड़ दिया।

पुलिस ने पहलवानों को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद कई रेसलर्स को हिरासत में ले लिया गया।इसके साथ ही महापंचायत हरियाणा में यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों के किसान शामिल होने वाले थे उस से पहले दिल्ली पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर , 2 मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दिया है।

HARYANA NEWS

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर एक स्कूल को अस्थाई जेल बनाया है जिसमे नियमो को तोड़ने वाले कैद होंगे उसके बाद कार्यवायी होगी।

HARYANA NEWS : What did the wrestlers say to the Police?

विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस से क्या कहा – उन्होंने आज 28 may को भारत पीएम देश की बेटियों के मान सम्मान और इज्जत का ध्यान ना रखते हुए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं जो भारत के लिए गौरव का विषय है।

दिल्ली पुलिस से साक्षी मलिक ने कहा कि पीएम नई संसद का उद्घाटन कर रहे हैं और दूसरी तरफ लोकतंत्र को फांसी दे रहे हैं। और हमारे साथियों को गिरफ्तार किया जा रहा है उन्हे छोड़ो साथ में कहा की आज सभी टोल फ्री कर दिए जाएं।

बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस से कही बाद बात – उन्होंने कहा की पुलिस हम सबको गुमराह कर रही है जो एक अपराधी है बृजभूषण उसे तो पुलिस गिरफ्तार कर नहीं रही और हमारे लोगो की गिरफ्तारियां की जा रही है।

IMG 20230528 WA0012

बृजभूषण खुले आम घूम रहा है जो पॉक्सो एक्ट कानून को बदलने के लिए कह रहा है और हम हाथ जोड़ खड़े हैं हमे कैद किया जा रहा है।

HARYANA NEWS : हरियाणा पुलिस ने खाप और किसान नेताओं को लिए हिरासत में

महिला महापंचायत आज दोपहर में 28 मई को नई संसद के सामने होनी है। जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने सुबह से ही सभी किसानों और महिलाओं को आने से रोकना शुरू कर दिया है और चारो तरफ से घेराबंदी कर दी।

हरियाणा पुलिस ने Rohtak, Ambala, Hisar, Sonipat, पानीपत, और jind में Khap representatives, and farmer leaders को हिरासत में ले लिया है।

इसके साथ ही किसान नेता कुलदीप खरड़ ने बृजभूषण की गिरफ्तारी हरियाणा के सभी टोल को फ्री कर दिया है।

बता दें की हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात है। और महापंचायत की ओर से जाने वाले सभी समर्थको को हिरासत में लिया जा रहा है।

पहलवानों को धरने से हटाया गया

IMG 20230528 WA0029

IMG 20230528 WA0025

IMG 20230528 WA0023

Tags: , , , , , ,

Leave a Reply