Haryana Budget बुढ़ापा पेंशन बढ़ी 2750 रूपए हुई

Haryana Budget में सीएमओ द्वारा नया बजट पेश किया है। जिसके अनुसार अब बुढ़ापा पेंशन 250 रुपए बढ़ा कर 2750 रूपए कर दी है। जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। पहले हरियाणा बुढ़ापा पेंशन 2500 रूपए महीने की मिलती थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया है। बुढ़ापा पेंशन के लिए पहले परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपए तक होनी चाहिए थी लेकिन अब इसकी पात्रता बढ़ा का 3 लाख कर दिया है।

इसके साथ ही विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के साथ साथ सामाजिक पेंशन को भी बढ़ाया गया है।

Haryana Budget बुढ़ापा पेंशन बढ़ी 2750 रूपए हुई

हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके विषय में हरियाणा सरकार द्वारा घोषणा की गई है की सीईटी हरियाणा परीक्षा 2023 – 24 में 65 हजार से अधिक नियमित पदो के लिए आयोजित होगी।

कृषि व अन्य गतिविधयों के लिए भी लगभग 7342 करोड़ का बजट पेश किया है।
शिक्षा खेल एवं संस्कृति के लिए कुल मिलकर 20340 करोड़ का बजट और तकनीकी शिक्षा के लिए 1663 करोड़ का बजट निकाला है।

हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की भी शुरुआत की

हरियाणा बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें।

हरियाणा सरकार द्वारा ऑटो सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके चलते परिवार पहचान पत्र में भरे गए डाटा के अनुसार ही अब आपके आप पेंशन लग जाएगी।

आपको अपना डाटा पीपीपी में सही रखना है जैसे आयु , बैंक खाते की जानकारी और फैमिली इनकम।

जिसके आधार पर अपने आप बिना किसी दफ्तर के चाकर काटें आपके आप पेंशन लग जाएगी और बैंक अकाउंट के माध्यम से निकलवा सकते हैं।

Tags: , , , ,

Leave a Reply