Haryana Parivar Surksha Nyas की हुई शुरुआत

Haryana Parivar Surksha Nyas : हरियाणा सरकार ने 23 फरवरी को बजट पेश किया है जिसमे कई प्रकार की सुविधा हरियाणा वाशियो के लिए दी है। जैसे बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी व परिवार सुरक्षा न्यास योजना की शुरुआत करना।

इस योजना के तहत सालाना 1.80 लाख तक की आय वाले परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु या दिव्यांगता होने पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जो आयु के अनुसार अलग अलग है।

Haryana Parivar Surksha Nyas की हुई शुरुआत

इसके साथ ही जिनकी आय 1 लाख 80 हजार रूपए तक है उनके लिए नए घर का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा आवास योजना के तहत

  • 6 साल तक के बच्चे को 1 लाख रुपए
  • 6 से 18 वर्ष तक 2 लाख रुपए
  • 8 वर्ष से 25 वर्ष तक के उमीदवार को 3 लाख रुपए
  • 25 से 40 वर्ष तक के उमीदवार को 5 लाख रुपए तक
  • और 40 से 60 वर्ष की आयु से ऊपर के उमीदवार के लिए 2 लाख रुपए तक की सहयाता राशि दी जाएगी।
Tags:

Leave a Reply